Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चारधाम यात्रा के लिए शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

chardham yatra

chardham yatra

देहरादून। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ( Chardham Yatra) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. चारधाम की यात्रा ( Chardham Yatra) पर आने वाले यात्रियों को आवश्यक रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यात्रा पर आने वाले यात्री टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल ऐप के अलावा ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस बार गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खोले जाएंगे, जबकि केदारनाथ के 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे.

वहीं, दूसरी ओर इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को दर्शन करने के लिए घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार पहले ही दिन से टोकन सिस्टम लागू किया जा रहा है. टोकन सिस्टम लागू होने से कम समय में अधिक यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन कराए जाएंगे.

इन तरीकों से यात्री करवा सकते हैं पहले से रजिस्ट्रेशन 

यात्रियों को कोई दिक्कतें न हो, इसके लिये दो माह पहले से ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है. यात्री टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल एप के अलावा https//registrationaldtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस बार यात्रियों को मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी गई है. यात्री 8394833833 मोबाइल नंबर पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

टोकन सिस्टम लागू होने से जल्दी होंगे केदारनाथ के दर्शन

वहीं, दूसरी ओर इस बार केदारनाथ धाम में यात्रा के पहले ही दिन से टोकन व्यवस्था लागू होगी. जब यात्रियों का नंबर आएगा, तभी वे दर्शन कर पाएंगे. टोकन व्यवस्था लागू होने से केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए लंबी लाइन नहीं लगेगी. इसके अलावा कम समय में अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन करेंगे. इससे यात्रियों को दर्शन करने में सहूलियत मिलेगी.

Exit mobile version