नई दिल्ली| ऑनलाइन फैशन रिटेलर योक्स नेट के सीईओ फेडरिको मारकेटी ने कहा कि महामारी की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग में तेजी आई है, लेकिन इसके लिए माहामारी ही एक वजह नहीं है। डिजिटल दुकानों ने अपनी क्वॉलिटी में सुधार किया है। लेकिन फिजिकल दुकानें बंद नहीं होंगी और आने वाले समय में दोनों के बीच अच्छा बैलेंस रहने वाला है।
वाराणसी के मतगणना पर्यवेक्षक IAS अधिकारी को आया हार्ट अटैक, हालत नाजुक
फेडरिको मारकेटी इटैलियन ऑनलाइन फैशन रिटेलर योक्स नेट के सीईओ हैं। इन्होंने करीब दो दशक पहले फैशन प्रॉडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री शुरू की थी। उन्होंने कहा कि चीन में बीते सालों में फैशन प्रॉडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री आई है और भारत में इसके लिए काफी विकल्प हैं।
फेडरिको मारकेटी ने कहा कि 1999 में मैंने सोचा कि एक दिन फैशन टेक्नॉलजी से मिलने वाला है। फेडरिकिको मार्केटीटी का कहना है कि ऑनलाइन रिटेल ने भौतिक दुकानों को ग्रहण नहीं किया है।