प्रयागराज| कोरोना काल में यूपी बोर्ड की ओर से जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार मंगलवार से एक बार फिर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई। बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई के लिए कई शिक्षक अपने साथ ट्राइपॉड और दूसरे गैजेट लेकर पहुंचे थे ताकि ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाने में दिक्कत न हो। प्रधानाचार्यों ने पहले ही समय सारिणी बना दी है।
लखनऊ विश्वविद्यालय से चार जिलों के महाविद्यालयों को संबंद्ध करने का निर्णय: सरकार
यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की। ऑनलाइन टेस्ट में प्रत्येक छात्र के पास अलग-अलग आईडी और अलग-अलग पासवर्ड थे। परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू हुई जिसमें पीयूष केसरवानी के निर्देशन में तकनीकी टीम ने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित हो।
ITI में मेरिट के आधार पर 23 अगस्त तक होगा ऑनलाइन आवेदन
शिक्षकों ने परीक्षा को सफल बनाने के लिए प्रधानाचार्या नलिनी सिंह के साथ दिन-रात काम किया। प्रधानाचार्या नलिनी सिंह ने आश्वासन दिया कि जब तक नियमित कक्षाएं शुरू नहीं होती तब तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। कहा कि वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल अर्द्धवार्षिक परीक्षा भी ऑनलाइन लेने के लिए तैयार है।