Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकारी प्राइमरी स्कूलों के सभी शिक्षकों को दिया ऑनलाइन प्रशिक्षण

Primary School Teacher

प्राइमरी स्कूल शिक्षक

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के सभी शिक्षकों को इस बार निष्ठा प्रशिक्षण ऑनलाइन दिया जाएगा। एनसीईआरटी द्वारा तैयार मॉड्यूल के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसका मूल्यांकन भी होगा। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत पूरे देश में एक जैसा शिक्षक-प्रशिक्षण दिया जाता है। इसका उद्देश्य बच्चों के लर्निंग आउटकम में बढ़ोतरी करना, शिक्षकों को स्कूली शिक्षा में नवाचारों से परिचित कराना, स्वस्थ व सुरक्षित स्कूल वातावरण का विकास करना, सीखने की दक्षताओं के विकास पर केंद्रित तनाव मुक्त विद्यालय आधारित मूल्यांकन का विकास करना, आईसीटी का प्रयोग, बच्चों के अंकीय व भाषाई कुशलता में सुधार लाने संबंधी सुधार शामिल हैं।

प्रयागराज में एडेड में शिक्षक भर्ती के लिए 320 पद खाली

अभी तक इसे ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जाता था लेकिन इस प्रशिक्षण से लाभ कम हो रहा था क्योंकि इसे लेकर शिक्षक व अधिकारी गंभीर नहीं थे। निष्ठा प्रशिक्षण के नाम पर पिकनिक या अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों के वीडियो अक्सर वायरल हो रहे थे जिससे प्रशिक्षण का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा था। वहीं ऑफलाइन होने के चलते मूल्यांकन भी बस खानापूरी की तरह हो रहा है।

Exit mobile version