इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि 07 मई को अलविदा की नमाज होगी। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सिर्फ 5 लोग ही मस्जिद में अलविदा की नमाज़ पढ़ें।
मौलाना खालिद रशीद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मस्जिद जाने के स्थान पर ज्यादातर लोग अपने घरों में ही अलविदा की नमाज़ पढ़े और दुआ करें कि भारत से जल्द से जल्द कोविड-19 का संक्रमण खत्म हो जाए।
72 लाख लोगों को मुफ्त राशन, ऑटो-टैक्सी चालकों को दिये जाएंगे इतने हजार रुपए
मौलाना ने कहा कि अलविदा के मौके पर लोग एक दूसरे से गले ना मिलें और ना ही हाथ मिलाएं। अपने घरों में रहकर ही इबादत करें और नमाज पढ़ने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।
रमजान के पवित्र महीने में आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज के लिए लखनऊ की मस्जिदों में व्यवस्थाएं की गई है। ज्यादातर मस्जिदों में 5 की संख्या में ही लोग नमाज कर रहे हैं। पहले से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और कोविड नियमों का पूरा एहतियात बरता जा रहा है।