Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लॉयन सफारी में आए मात्र 19 दर्शक

Etawah Safari Park

Etawah Safari Park

कोरोना संक्रमण के असर ने उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क के पर्यटकों की तादात ने खासी गिरावट ला दी है। जहां कभी प्रतिदिन दो हजार तक पर्यटक इटावा सफारी पार्क पहुंचा करते थे । वही आज 20 की संख्या भी पार नहीं कर पा रहे हैं।

इटावा सफारी पार्क के रेंजर विनीत सक्सेना ने आज यहां कहा कि 13 अप्रैल से जो स्थितियां देखी जा रही है वह इस ओर इशारा कर रही कि पर्यटक सफारी से कम हो रहे है।

खनन वाहनों को पास कराने में दो पुलिसकर्मी निलंबित, दरोगा लाइन हाजिर

उन्होंने कहा कि आज शाम 5 बजे तक मात्र 19 ही पर्यटक आये । पर्यटको की तादात में गिरावट के पीछे कोरोना संक्रमण का असर ही माना जा रहा है।

उन्होने बताया कि सफारी मे पर्यटको की तादात मे गिरावट 13 अप्रैल के बाद देखी जा रही है । 13 अप्रैल को 54 ,14 अप्रैल को 35 ,15 अप्रैल को 20,16 अप्रैल को 27,17 अप्रैल को 30 और आज 21 अप्रैल को मात्र 19 ही पर्यटक आये है ।

Exit mobile version