मुंबई| जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा के लिए योग्य छात्रों में से सिर्फ 64 फीसदी छात्रों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है। जेईई मेन परीक्षा के टॉप 2.45 लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होते हैं लेकिन इस बार सिर्फ 1.60 लाख छात्रों ने ही जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।
राजस्थान हाईकोर्ट : जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के 1760 पदों पर नई तिथियां जारी
आईआईटी दिल्ली की तरफ से करवाई जा रही जेईई एडवांस का आयोजन 27 सितंबर को किया जाना है। जिसके लिए आईआईटी दिल्ली 21 अगस्त को प्रवेश पत्र जारी करेगा। यह परीक्षा देशभर में स्थिति 23 आईआईटी की 11000 से अधिक सीटों में दाखिले के लिए आयोजित होगी।
आईआईटी बॉम्बे के एक सीनियर प्रोफेसर ने कहा, ”जेईई एडवांस्ड के लिए ज्यादातर उन स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जिन्होंने अच्छे मार्क्स हासिल किए हैं और जिन्हें पूरा भरोसा कि उन्हें अपनी पसंद के आईआईटी संस्थान में एडमिशन मिल जाएगा।
पिछले वर्ष जेईई मेन के टॉप 2.45 छात्रों में से 1.75 लाख छात्रों ने आईआईटी में प्रवेश दिलाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। 2018 में टॉप 2.31 लाख में से 1.64 लाख ने और 2017 में टॉप 2.20 लाख में से 1.71 लाख ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
ओडिशा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2020 का आयोजन 12 अक्टूबर से
बांद्रा के थोडामल शहानी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल गोपाकुमारन थंपी ने कहा, ‘मेट्रो सिटी के बहुत से इंजीनियरिंग अभ्यर्थी अपने घर के पास स्थित इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई और साथ में इंटर्नशिप ट्रेनिंग या अस्थायी जॉब का विकल्प चुनते हैं।”