जालंधर। पंजाब को ‘नवां पंजाब नई टीम दे नाल’ का नारा देते हुए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पंजाब में एक सही और मजबूत विकल्प के रूप में सामने आई है। पंजाब मौका देगा तो भाजपा पंजाब का कल्याण करेगी।
श्री मोदी ने सोमवार को यहां चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) की गठबंधन सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा,“ मैं पंजाब वासियों को विश्वास दिलाता हूं कि पंजाब के भविष्य के लिए अच्छा काम करूंगा। ”
श्री मोदी ने कहा कि पंजाब में जालंधर औद्योगिक केन्द्र है। यहां सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) के लिए संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों ने पंजाब का व्यापार खत्म कर दिया, रोजगार ठप कर दिया और व्यापार को माफिया के हाथों में सौंप दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर यह खेल नहीं चलेगा। पंजाब का व्यापारी बेखौफ व्यापार कर सकेगा। उन्होंने कहा कि देश में जहां भी डबल इंजन की सरकार है वहां का विकास हुआ है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार जालंधर का विकास करेगी।
PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Jalandhar, Punjab. #PunjabWithModiji https://t.co/4nO2zXiQmc
— BJP (@BJP4India) February 14, 2022
उन्होंने कहा कि एक तरफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार है जिसकी विचारधारा पंजाब और पंजाबियत से जुड़ी हुई है। एनडीए सरकार ने 550वां प्रकाश पर्व सम्मान के साथ मनाया, 26 दिसंबर को वीर वाल दिवस के तौर मनाने की घोषणा की। विभाजन की विभिषिका की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका समृति दिवस की घोषणा की और दूसरी तरफ कांग्रेस माफियावाद की फसल उगा रही है। कांग्रेस सैनिकों को गुंडा कहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1984 सिख हत्याकांड के दोषियों को उच्च पदों पर आसीन किया लेकिन भाजपा सरकार ने हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दोषियों सजी दिलाई। उन्होंने कहा कि भाजपा काम के भरोसे चुनाव लड़ती है।
उप्र की हर बहन-बेटी कह रही है यूपी के लिए योगी बहुत उपयोगी : पीएम मोदी
बिना किसी पार्टी के नाम लिए श्री मोदी ने कहा कि दूसरी पार्टी (आप) पंजाब को नशा मुक्त बनाने की बात करती है। उन्होने कहा कि यह पार्टी गली मोहल्लों में शराब के ठेके खुलवाने में माहिर है। यही लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना से सबूत की मांग कर रहे थे।
श्री मोदी ने कहा कि भाजपा के शासन में पंजाब के 23 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा जमा हो रहा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य में दो गुणा से भी ज्यादा की बढौतरी की गई है। किसानों को खाद पूराने दाम पर ही दी गई और इसकी अतिरिक्त कीमत केद्र सरकार ने वहन की। उन्होने कहा कि अगले पांच साल ‘नवां पंजाब’ का समय होगा।
कांग्रेस की नीति है सब में डालो फूट, मिलकर करो लूट : पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा थी कि वह जालंधर के श्री त्रिपुरा मालिनी मंदिर के दर्शन करें लेकिन पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस ने हाथ खड़े कर दिये। उन्होंने कहा कि यहां की सरकार उनको सुरक्षा नहीं दे सकती, इसलिए वह फिर कभी मंदिर जाएंगे। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज पुलवामा के शहीदों की तीसरी बरसी है और मैं उनको नमन करता हूं।
इस अवसर पर लोक कांग्रेस पार्टी के नेता कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि लगभग 30 वर्ष पश्चात श्री मोदी से जालंधर में मंच सांझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 30 वर्ष पहले वह शहीद परिवार फंड समारोह में मिले थे। उन्होंने कहा कि पंजाब की सुरक्षा के लिए भाजपा गठबंधन ही मजबूत सरकार दे सकता है।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- वो बात-बात पर संसद छोड़ देते हैं
शिअद (संयुक्त) के नेता सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि पंजाब पर लगभग पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब की पीढ़ा को समझ सकती है, इसलिए वह भाजपा के साथ जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में शांति और भाईचारा के लिए एकजुट होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी ही हैं जो पंजाब को कर्ज, नशा और माफिया से बचा सकते हैं।