Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केवल भाजपा कर सकती है मंडी लोस का विकासः कंगना

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी व फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शनिवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र में अपना चुनावी जनसंवाद आभियान के दौरान दर्जन भर कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अवसर पर कंगना ने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र व हिमाचल प्रदेश का विकास केवल भाजपा की मजबूत सरकार ही कर सकती है।

कंगना (Kangana Ranaut)  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना घर ही नहीं मानते बल्कि हिमाचल का ध्यान भी रखते हैं आज हिमाचल में चाहे किरतपुर मनाली फोर लेन सड़क हो या बिलासपुर में विश्व स्तरीय एम्स जैसा अस्पताल हो, चाहे रोहतांग टनल, आईआईएम सिरमौर यह सब प्रोजेक्ट श्री मोदी की ही देन हैं व आने वाले समय में मंडी में हवाई अड्डे का कार्य भी भाजपा का कुशल नेतृत्व ही कर सकता है। कांग्रेस के लोगों को यह सब कार्य दिखते नहीं हैं परंतु हिमाचल प्रदेश की जनता भली भांति से इस बात को समझती है कि आज प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से ही हिमाचल प्रदेश का कायाकल्प हुआ है।

कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा की अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर 1989 में भाजपा की पालमपुर में कार्यसमिति की बैठक जिसमें की अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था। यानी हिमाचल राम मंदिर के निर्माण की संकल्प भूमि है। हिमाचल में लिया गया वो ऐतिहासिक संकल्प सिद्ध हो चुका है। आज अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, हिमाचल खुश हुआ है, देवी- देवता आशीर्वाद बरसा रहे हैं। लेकिन, कांग्रेसी खुश नहीं है

कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो वह एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को खत्म कर देगी, कांग्रेस ने हमेशा से इन विषयों पर राजनीति ही की है और इन सभी वर्गों का शोषण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर एक वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है हिमाचल में बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण स्थान हैं, कांग्रेस की सरकार तो इतनी डरपोक थी कि दलाई लामा जी का नाम लेने से भी डरती थी। दलाईलामा जी हमारी समृद्ध विरासत के प्रणेता हैं। भारत, बुद्ध का देश है और मोदी सरकार ने ज़ोर शोर से अपनी इस विरासत का प्रचार प्रसार किया है और आज भी इस विषय पर केवल और केवल राजनीति कर रही है

कंगना (Kangana Ranaut)  ने कहा कि आज देश के राष्ट्रपति के पद से लेकर खेतों में बेटियां ड्रोन उड़ा रही हैं, लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं। बेटियां आज हर क्षेत्र में नेतृत्व देने का काम कर रही है लेकिन आज भी कांग्रेस उसी दकियानूसी सोच में डूबी हुई है। आपने देखा है कि अपने दम पर सफलता हासिल करने वाली बेटियों को कांग्रेस क्या बोलती है? कांग्रेस ने मंडी की बेटियों के लिए जो भद्दी बातें कही हैं, वह मंडी का अपमान है, छोटी काशी का अपमान है, हिमाचल के अपमान है हिमाचल की हर बेटी का अपमान है। आने वाली एक जून को कांग्रेस की यही घोर महिला विरोधी सोच के विरोध में मंडी लोकसभा की जनता वोट करने वाली है व हिमाचल में चारों की चारों सीटों पर विजयी होकर और साथ ही देश में 400 सीटें पार करके पुनः एक बार भारत को एक मजबूत सरकार देने जा रही है।

Exit mobile version