लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar ) को योगी सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है। राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट देने तोहफा के तौर पर देखा जा रहा है। राजभर इन दिनों समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर लगातार तंज कसने के लिए भी सुर्खियों में हैं।
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजभर बीजेपी के साथ गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर जहूराबाद के विधायक और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इसको लेकर सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
आम जनता के बीच यह भी चर्चा है कि सरकार द्वारा राजभर का ख्याल रखना कहीं न कहीं आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नया संकेत है। ये भी माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब राजभर बीजेपी के साथ जाने का ऐलान कर सकते हैं।
बीजेपी पार्षद के भतीजे की गोली मारकर हत्या, छह लोग हिरासत में
राजभर लगातार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत दे रहे हैं। वहीं राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार का साथ न देकर एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में खड़े हुए और उनके पार्टी के छह विधायकों ने मुर्मू को वोट दिया। वहीं अब शासन के निर्देश पर गाजीपुर पुलिस ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है।
राजभर की बीजेपी में मांग बढ़ने के बाद ये चर्चा है कि वह आने वाले समय में कभी बीजेपी के साथ जाने का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि सपा के साथ आगे गठबंधन की उम्मीद नहीं लग रही है।