Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी से मिले ओपी राजभर, बोले- पिछडें समाज के लिए काम कर रहे हैं

OP Rajbhar , CM Yogi

OP Rajbhar met CM Yogi

लखनऊ। समाजवादी पार्टी से अलग हो चुके सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने मंगलवार शाम सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मुलाकात की। इस दौरान उनके बेटे अरविंद राजभर भी साथ में मौजूद थे।

एक तरफ तो राजभर ने अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो दूसरी तरफ सीएम योगी के साथ मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में सूबे में सियासी चर्चा तेज हो गई है कि राजभर क्या एक बार फिर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि इस मुलाकात को राजभर ने शिष्टाचार मुलाकात बताया है।

सीएम योगी (CM YOgi) से मुलाकात के बाद  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने आज बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुभासपा अध्यक्ष  राजभर (OP Rajbhar) ने कहा कि उन्होंने कल मुख्यमंत्री योगी से मिलकर ‘राजभर जाति को एसटी का दर्जा दिलाने की बात कही थी और मेरे अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी सहमत हैं।’ उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा की दोनों पिछड़ों के लिए काम कर रहे हैं। उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए सीएम ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया है कि राजभर जाति के मुद्दों का हल करें। उन्होंने बताया कि सीएम से माफिया की आड़ में गरीबों के मकान न गिराए जाने का भी अनुरोध किया है।

मुंबई के पोर्ट से 1800 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तालिबान कमांडर नूर से कनेक्शन

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 11 मार्च 2022 को इस संबंध में आदेश दिया था। उन्होंने कहा इस को लेकर सीएम योगी सहमत हो गए हैं। राजभर बिरादरी को एसटी दर्जा दिलाने के लिए उन्होंने समाज कल्याण विभाग को सूची में शामिल करने के लिए कहा है। राजभर ने कहा कि कल जिस तरह से सीएम योगी ने गंभीरता से हमारे विषय को लिया, हम इसके लिए सीएम को धन्यवाद देते हैं। वहीं लालबाग चौराहा का नाम सुहेलदेव राजभर के नाम पर रखा है इसके लिए भी सीएम योगी को धन्यवाद देना चाहूंगा।

26 सितंबर से सावधान यात्रा निकाली जाएगी

राजभर ने कहा कि हम 26 सितंबर से सावधान यात्रा निकालेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने मुझसे विस्तार से बात की कहा कि राजभर समाज को एसटी का दर्जा दिया जाएगा। हम समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने सिर्फ सपना दिखाया है। जब वह सत्ता में थे तो इसका प्रस्ताव क्यों नहीं भेजा। सावधान यात्रा में मैं खुद जिलों में जाऊंगा और लोगों को जागरुक करूंगा।

Exit mobile version