Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश में आज से शुरू हुई OPD सेवाएं, कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा इलाज

OPD services started

OPD services started

यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. जिसके चलते प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार से कोविड प्रोटोकॉल के साथ ओपीडी सेवा शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की भर्ती करने और उनको समय से इलाज की सुविधाएं देने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद से सामान्य मरीज भी अस्पतालों में डॉक्टरों को दिखा सकेंगे। अब उचित सलाह लेकर ऑपरेशन कराना उनके लिए आसान हो जाएगा।

संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिन मरीजों के ऑपरेशन तीन महीने से रूके हुए हैं। उनके आपरेशन भी अब से हो सकेंगे। वहीं गर्भवती महिलाओं के साथ बच्चों को भी चिकित्सीय सुविधाएं मिलने से उनको राहत मिलेगी।

भगोड़े IPS मणिलाल पाटीदार की तलाश में STF समेत दो टीमें पहुंची वडोदरा

आदेश में यह भी कहा गया है कि सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आउट पेशेंट और इन पेशेंट सेवाएं शुरू की जाए। यदि इन केंद्रों पर किसी रोगी का इलाज चल रहा है, तो रोगी को लेवल 2 सुविधा में स्थानांतरित किया जाए। ताकि उचित स्वच्छता गतिविधि के बाद सेवाएं शुरू की जा सकें।

इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जिससे वे बीमारी के इलाज में मददगार बनी ई-संजीवनी और ‘टेलीकन्सल्टेशन’ का इस्तेमाल करें। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक सरकार इसके जरिए गंभीर मरीजों को घर पर ही इलाज की सुविधाएं दे रही हैं।

Exit mobile version