Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों से भरी स्कूली वैन पर सरेआम फायरिंग, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

Firing

Firing

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बाइक सवार बदमाशों ने एक स्कूल की वैन (School Van) पर फायरिंग (Firing) कर दी है। वैन चालक ने बताया कि तीन  बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और अचानक फायरिंग (Firing) शुरू कर दी, जिससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और वैन को थाने ले जाया गया है।बताया जा रहा है कि ये स्कूल एक भाजपा नेता का है।

पुलिस स्कूली वैन की जांच में जुटी है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और हर पहलू जांच की जा रही है।

घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और स्कूल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इधर, भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने घटना की निंदा की है और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version