Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरेआम युवक पर बरसाई गोलियां, इलाके में मचा हड़कंप

Murder

Murder

उन्नाव थाना कोतवाली सदर के अंतर्गत मोहल्ला चौधराना में देर रात उस समय हडकंप मच गया। जब गोलियों की तड़तडाहट की आवाज लोगों के कानो तक पहुंची। एक युवक के सीने में गोली मारी गयी थी। जो खून से लथपथ था। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने तीन लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है। उधर चर्चा यह है कि सट्टेबाजी के पैसे को लेकर यह विवाद हुआ था। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के किला चौकी क्षेत्र में रविवार की रात साढ़े नौ बजे बाइक सवार बैग कारोबारी की घर से छह सौ मीटर दूर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फायर की आवाज सुनकर जब तक लोग पहुंचते बदमाश भाग निकले। सूचना पर सीओ सिटी, शहर कोतवाल ने मौके पर पहुंचे और जांच की। जुए के रुपयों के लेनदेन के विवाद में हत्या की चर्चा है।

पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के जेरधुस निवासी नफीस उर्फ मानू (35) रविवार दोपहर लगभग तीन बजे बहन रुखसार से टीकरगढ़ी में रहने वाली पत्नी अनीशा बेगम की मौसी के घर जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। इसके बाद उसका परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ। रात लगभग साढ़े नौ बजे घर से छह सौ मीटर दूर मोहल्ले में बेख़ौफ़ बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर भाग निकले।

सूचना पर सीओ कृपाशंकर व कोतवाल अखिलेश मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को नफीस की बाइक लॉक मिली। बाइक की चाभी न मिलने से अंदेशा जताया जा रहा कि बाइक में कोई दूसरा भी था, जो सूनी गली में वारदात कर निकल गया। पुलिस ने शक पर एक को हिरासत में लिया है। उधर चर्चा यह है कि सट्टे के पैसों को लेकर विवाद हुआ।

उधर, नफीस की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शव देखकर पिता अब्दुल गनी, मां शाबरा, पत्नी अनीशा बेगम व भाई अलीम बेहाल हो गए। एएसपी शशि शेखर सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। उधर, देर रात पिता की तहरीर पर पुलिस ने राशिद, सलमान और दानिश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

Exit mobile version