Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Operation Ganga: यूक्रेन के पड़ोसी देशों से आज विशेष उड़ानों से 2100 से अधिक भारतीयों की वतन वापसी

नई दिल्ली। भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) के तहत यूक्रेन (Ukraine) के पड़ोसी देशों से 11 विशेष नागरिक उड़ानों के माध्यम से आज 2,135 भारतीयों को वापस लाया गया है। इसके साथ ही 22 फरवरी, 2022 को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से अब तक 15,900 से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जा चुका है।

ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत 66 विशेष नागरिक उड़ानों के जरिए देश लौटने वाले भारतीयों की संख्या 13,852 हो गई है। वहीं, अबतक आईएएफ ने 2,056 यात्रियों को वापस लाने के लिए कुल 10 उड़ानें भरी हैं। इसके अलावा इन देशों के लिए 26 टन राहत सामग्रियों को पहुंचाया है।

Operation Ganga: 15 स्पेशल उड़ानों से यूक्रेन से 3000 भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट

आज की विशेष नागरिक उड़ानों में 9 नई दिल्ली और 2 मुंबई में उतरीं। इन 11 उडानों में से बुडापेस्ट से 6 उड़ानें, बुखारेस्ट से 2, सैजो से 2 और कोसिसे से 1 उड़ानें थीं।

कल यानी सोमवार को बुडापेस्ट (5), सुसेवा (2) और बुखारेस्ट (1) से कुल 8 विशेष उड़ानें संचालित होने की उम्मीद है। इन उड़ानों के माध्यम से 1500 से अधिक भारतीयों को अपने देश वापस लाया जा सकेगा।

Exit mobile version