उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने रोजा इलाके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो किलो 500 ग्राम फाइन क्लालिटी की अफीम बरामद की,अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी किमत करीब ढ़ाई करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार रात रोजा थाना पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर सुभाष चौक के पास से दो तस्करों बेरली निवासी शाहिद उर्फ मल्लू और प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्करों के कब्जे व निशादेही से लगभग दो करोड़ 50 लाख रूपये कीमत की ढ़ाई किलो फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।