Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना से लड़ाई में ओप्पो एवं सैमसंग बनी मददगार : डा. शर्मा

Dr. Dinesh Sharma

Dr. Dinesh Sharma

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में बहुराष्ट्रीय कंपनी ओप्पो मोबाइल और सैमसंग इंडिया राज्य की मदद कर रही हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स मंत्री डॉ शर्मा ने बताया है कि गौतमबुद्ध नगर में स्थापित ओप्पो मोबाइल्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदेश सरकार को 1,000 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर्स उपलब्ध कराये गये हैं। इन ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर्स को उत्तर प्रदेश के अधिक कोरोना केसेज वाले जनपदों गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर, शामली, आगरा, लखनऊ, हरदोई, सुल्तानपुर, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा बाराबंकी के जिलाधिकारियों से समन्वय कर पहुॅंचाया जा चुका है।

वायरल हुआ भारतीय कप्तान विराट कोहली का नया लुक, लोग बोले प्रोफेसर..

ये ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर्स ऐसे मरीजों को जीवन-रक्षक ऑक्सीजन सहायता प्रदान करेंगे जिन्हें इसकी तत्काल आवश्यकता है। इनसे जिलों के चिकित्सकीय अवसंरचना में महत्वपूर्ण सहयोग होगा।

इससे पूर्व नोएडा में मोबाइल और आईटी डिस्प्ले उत्पादों के विनिर्माण के लिये अपनी इकाई की स्थापना कर रहे सैमसंग इण्डिया इलेक्ट्रानिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 07.50 करोड़ की धनराशि उप्र राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को उपलब्ध कराई गई है।

सैमसंग द्वारा 1900 से अधिक ऑक्सीजन सिलिण्डर्स, 60 से अधिक ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर तथा 06.50 लाख विशेष एल.डी.एस. सिरींजेस भी उपलब्ध कराये गये हैं। उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निजी एवं सामाजिक संस्थाओं से कोरोना महामारी में जनता के सहयोग की अपील की।

Exit mobile version