कुछ दिनों पहले Xiaomi पर सवाल उठे थे कि कंपनी अपने स्मार्टफोंस की कीमतों में लगातार फेरबदल कर रही है। शाओमी मोबाइल के दाम में पहले कटौती की गई और फिर फोन प्राइस बढ़ा दिया गया। वहीं आज एक दूसरी चीनी कंपनी OPPO को लेकर भी ऐसी ही खबर सामने आई है जो ओपो फैन्स और स्मार्टफोन यूजर्स को अधिक पसंद नहीं आएगी। OPPO कंपनी ने एक साथ 5 ओपो फोन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है और आज से ही ये मोबाइल फोन बढ़े दामों पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं।
लो बजट से शुरू करें तो ओपो ने अपने सस्ते मोबाइल फोन ओपो ए11के की कीमत में 500 रुपये की वृद्धि कर दी है। यह मोबाइल फोन पहले 8,490 रुपये की कीमत पर बिकता था लेकिन आज से इस फोन को खरीदने के लिए 8,990 रुपये चुकाने होंगे। ‘ए’ सीरीज़ के ही ओपो ए15 स्मार्टफोन का प्राइस भी कंपनी की ओर से 500 रुपये बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद ओपो फोन के 2GB RAM वेरिएंट का मूल्य 8,990 रुपये से बढ़कर 9,490 रुपये हो गया है तथा 3GB RAM वेरिएंट का दाम 9,990 रुपये से बदलकर 10,490 रुपये हो गया है।
फरार इनामी बलत्कारी बाबा को STF ने बृजघाट से किया गिरफ्तार
ओपो ए15एस की कीमत में कंपनी की ओर से 1,000 रुपये की वृद्धि की गई है। कंपनी ने इस फोन के 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट का दाम बढ़ा दिया है जिसके बाद फोन की कीमत 12,490 रुपये हो गई है। यह ओपो फोन वेरिएंट पहले 11,490 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था।
इसी तरह ओपो ने अपने पावरफुल स्मार्टफोन ओपो ए53एस की कीमत में भी ईजाफा किया है। ओपो इंडिया ने OPPO A53s स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का दाम 16,990 से बढ़कार 17,990 रुपये कर दिया है और आज से यह फोन नई कीमत पर ही खरीदा जा सकेगा। OPPO F19ओपो ‘ए’ सीरीज़ की ही तरह कंपनी ने अपनी ‘एफ’ सीरीज़ के ताकतवर स्मार्टफोन ओपो एफ19 की कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी है। इस ओपो फोन का 6GB RAM वेरिएंट पहले 17,990 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध था लेकिन आज से इस फोन के लिए 1,000 रुपये अधिक चुकाने पड़ेंगे। आज यानी 1 जुलाई से इस फोन कीमत बढ़कर 18,990 रुपये हो गई है।