Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ओप्पो लेकर आया है 35 मिनट में फुल चार्ज होने वाला शानदार फोन

Oppo has brought a great full charge phone in 35 minutes

Oppo has brought a great full charge phone in 35 minutes

ओप्पो (Oppo) ने आज अपने शानदार स्मार्टफोन Oppo K9 5G को लॉन्च किया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Oppo K7 5G फोन का अपग्रेडेड वर्जन है। इसके साथ ही यह फोन ‘K’ सीरीज़ का पहला 5G फोन है। स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट के साथ एक दमदार मिडरेंज चिपसेट, 65W की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है जिसे लेकर दावा है कि महज 5 मिनट की चार्जिंग में बैटरी बैकअप 2 घंटे का मिलेगा। वहीं फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप मौजूद है।

 

Oppo K9 5G का प्राइसओप्पो का यह फोन अभी चीन में लॉन्च हुआ है। Oppo K9 5G के बेस वैरिएंट (8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज) वाले फोन की कीमत चीन में 1,899 युआन यानी करीब 21,600 रुपये रखी है। वहीं दूसरे 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 2,199 युआन यानी करीब 25,000 रुपये है। इस फोन को ओप्पो ने ब्लैक और ग्रेडियंट कलर में पेश किया है। फोन की सेल चीन 11 मई से शुरू हो जाएगी।

 

भारतीय एप koo के बाद अब ट्विट्टर पर भी आया नया फीचर

Oppo K9 5G के स्पेसिफिकेशन्सओप्पो के9 5जी में आपको 6.43-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी। फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 620 जीपीयू दिया गया है। इसके साथ ही इस 5जी फोन में एन्हैंस्ड लार्ज-एरिया VC लिक्विड कूल्ड हील सींक कोपर प्लेट और हीट डिस्पैच के लिए मल्टी-लेयर थर्मल कंडक्टिव ग्रैफाइट शीट दिया गया है, ताकि गेमिंग सेशल के दौरान फोन का टैम्परेचर कूल रहे। फोन की बैटरी 4,300एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह फोन 35 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।

 

जानिए आज अपने पसंदीदा दस पत्रकारों की माह इनकम के बारे में

Oppo K9 5G में मिलेगा ऐसा कैमराफोटोग्राफी के लिए Oppo के इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

 

Exit mobile version