Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Oppo ने लॉन्च की अपनी Reno 6 सीरीज, जानिए प्राइस और specification

Oppo launched its Reno 6 series, know the price and specification

Oppo launched its Reno 6 series, know the price and specification

चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनी Oppo ने Reno 6, Reno 6 Pro और Reno 6 Pro+ डिवाइस अपनी होम मार्केट में लॉन्च किए हैं। ये फोन 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और पंच-होल डिस्प्ले और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, Oppo Reno 6 Pro+ इन तीनों डिवाइस में सबसे ज्यादा प्रीमीयम है। Reno 6 Pro+ में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर लगा हुआ है, Reno 6 Pro में MediaTek Dimensity 1200 चिप है और Reno 6 में MediaTek Dimensity 900 चिप लगी हुई है। इस लाइनअप की शुरुआत 2,799 युआन या 32,000 रुपए से हो रही है।
कम्पनी ने रेनो 6 सिरीज के इंडिया लॉन्च पर कुछ नहीं कहा है मगर TechRadar India की रिपोर्ट के मुताबिक Oppo इस लाइनअप को इंडियन मार्केट में इस साल जुलाई में लेकर आएगा। Oppo Reno 6 का 8GB + 128GB मॉडल चीन में 2,799 युआन (लगभग 32,000 रुपए) का है। इसका 12GB + 256GB मॉडल 3,199 युआन (लगभग 36,000 रुपए) का है। Oppo Reno 6 Pro का 8GB + 128GB मॉडल चीन में 3,499 युआन (लगभग 40,000 रुपए) का है और इसका 12GB + 256GB मॉडल 3,799 युआन (लगभग 43,000 रुपए) का है।

गूगल ने किया भारत सरकार के नए आईटी नियमों का समर्थन, पिचाई बोले…

Oppo Reno 6 Pro+ का 8GB + 128GB मॉडल 3,999 युआन (लगभग 45,500 रुपए) का है और 12GB + 256GB मॉडल 4,499 युआन (लगभग 51,000 रुपए) का है। Reno 6 में 90Hz रीफ्रेश रेट वाली 6.43-इंच FHD+ होल-पंच AMOLED डिस्प्ले है। यह फोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर से लैस है। इसमें बैक पर तीन कैमरा हैं जिनमें एक 64MP का मेन लेंस है, एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस है और एक 2MP का सेन्सर है। सामने एक 32MP का सेल्फी कैमरा है। इस डिवाइस में 4,300mAh बैटरी है और ये 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Reno 6 Pro में 90Hz रीफ्रेश रेट वाली थोड़ी सी बड़ी 6.55-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले है। यह MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर से लैस है। इसमें बैक पर चार कैमरा हैं जिनमें से एक 64MP का मेन लेंस है, एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस है और 2MP-2MP के दो और सेन्सर हैं। सामने एक 32MP का सेल्फी कैमरा है। इस डिवाइस में 4,500mAh बैटरी है और ये 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Reno 6 Pro+ में 90Hz रीफ्रेश रेट वाली 6.55-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले है। यह Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है। इसमें भी बैक पर चार कैमरा हैं जिनमें 50MP के मेन लेंस के साथ 16MP + 13MP + 2MP का सेटअप है। सामने एक 32MP का सेल्फी कैमरा है। इस डिवाइस में भी 4,500mAh बैटरी है और ये भी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Exit mobile version