लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अंतर्गत कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के गदियाना गांव निवासी पीड़ित मजदूर दर्शन ने थाने पर विपक्षी के विरुद्ध तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार को वह मजदूरी करने गया था घर पर उसकी पत्नी अकेली थी।
दोपहर में विपक्षी दुर्गेश पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम गदियाना मजरा डांडा सिकंदरपुर ने मौका पाकर उसकी पत्नी को लाठी से काफी पीटा जिससे उसका पैर टूट गया, पिटाई से असहनीय दर्द से कराहते हुए किसी तरह पति दर्शन को और पुलिस को 112 पर सूचना दी।
आग लगने से फसल जलकर राख़, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। इंस्पेक्टर कोतवाली मोहनलालगंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि पीड़ित मजदूर दर्शन की लिखित तहरीर पर उपरोक्त विपक्षी के विरुद्ध धारा 325 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है।