Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में अब बिना B.Ed के गवर्नमेंट टीचर बनने का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती

Teacher

Teachers

उत्तर प्रदेश में टीचर (Teacher) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब कुछ सब्जेक्टों में गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए बीएड की डिग्री जरूरी नहीं होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली 2024 में बड़ा बदलाव करते हुए यह निर्णय लिया है, जिससे हजारों युवाओं को बिना बीएड भी गवर्नमेंट जॉब पाने का मौका मिलेगा।

नए नियमों के अनुसार कंप्यूटर सब्जेक्ट में असिस्टेंट टीचर (Teacher) बनने के लिए अब बीएड डिग्री की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। इसका मतलब यह है कि अब वे कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास बीएड नहीं है, लेकिन उन्होंने कंप्यूटर सब्जेक्ट से पढ़ाई की है। हालांकि बीएड को प्रेफरेंशियल क्वालिफिकेशन के रूप में रखा गया है, जिससे बीएड होल्डर्स को भी प्रायोरिटी दी जा सके।

2018 में क्यों रहे थे पोस्ट खाली

इस नियम में बदलाव का एक बड़ा कारण 2018 की रिक्रूटमेंट प्रोसेस में सामने आई समस्या है। उस समय कंप्यूटर सब्जेक्ट के लिए बीएड अनिवार्य कर दिया गया था, जिसकी वजह से कुल 1673 पोस्टों में से 1637 पोस्ट खाली रह गए थे। बहुत कम कैंडिडेट इस योग्यता को पूरा कर पा रहे थे। इसी को देखते हुए सरकार ने नियमों में यह बदलाव किया है, जिससे आगे ऐसी समस्या दोबारा न आए।

एलटी ग्रेड में अन्य सब्जेक्टों को भी राहत

एलटी ग्रेड टीचर (Teacher) भर्ती में भी बदलाव किया गया है। अब बीएफए यानी बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स करने वाले छात्र भी आर्ट्स सब्जेक्ट में आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा हिंदी के लिए संस्कृत बोर्ड से करने वाले कैंडिडेट भी असिस्टेंट टीचर बन सकेंगे। यह बदलाव छात्रों को अधिक मौके देने के मकसद से किए गए हैं।

7385 पोस्टों पर जल्दी होगी भर्ती

सरकार की ओर से बताया गया है कि एलटी ग्रेड के 7385 पोस्टों पर रिक्रूटमेंट प्रोसेस जल्द शुरू होने वाली है। इनमें 2525 पोस्ट महिलाओं के लिए और 4860 पोस्ट पुरुषों के लिए रिजर्व्ड हैं। इन पोस्टों के लिए जानकारी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को भेजा जा चुका है, जिससे जल्द ही नोटिफिकेशन आने की उम्मीद है।

अधिक युवाओं को मिलेगा मौका

नए नियमों के लागू होने से अब वे छात्र भी टीचर भर्ती में शामिल हो सकेंगे जिनके पास बीएड की डिग्री नहीं है, लेकिन वे रिलेटेड सब्जेक्ट में योग्य हैं। इससे बड़ी संख्या में युवाओं को गवर्नमेंट टीचर बनने का मौका मिलेगा और रिक्रूटमेंट प्रोसेस भी ज्यादा इफेक्टिव होगी।

Exit mobile version