Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Oppo की तरफ से धमाकेदार ऑफर, रियलमी और शाओमी को देने आई टक्कर

Oppo's banged up offer, competition to Realme and Xiaomi Oppo

Oppo's banged up offer, competition to Realme and Xiaomi Oppo

स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो भारत में रियलमी और शाओमी को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी ए सीरीज से भारतीय दर्शकों को अपनी तरफ खींचने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत में कंपनी ने हाल ही में ओप्पो A54 स्मार्टफोन को 15,000 रुपए के नीचे लॉन्च किया था। ऐसे में अब ठीक इसी सीरीज में कंपनी ने एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने अब ओप्पो A74 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये एक 5जी फोन है जो FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम प्रोसेसर भी मिलता है। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें मल्टी कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।

कड़कड़डूमा किउर्ट के 7 जज और 37 कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव

फोन की  कीमत
ओप्पो A74 5G की कीमत 17,900 रुपए है।
ये दो कलर ऑप्शन में आता है। एक फ्लयूड ब्लैक कलर में आता है तो वहीं दूसरा फैंटास्टिक पर्पल। स्मार्टफोन को एमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से 26 अप्रैल से खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को यहां क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड EMI और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं जो ग्राहक यहां ओप्पो A75 5G लेते हैं उन्हें ओप्पो Enco W11, ओप्पो बैंड और ओप्पो W21 मिलेगा वो भी 12,99, 2499 और 2499 रुपए के डिस्काउंटेड कीमत पर।

फोन के फीचर्स
ओप्पो A74 5G, 6.5 इंच के FHD+ डिस्प्ले और 1080*2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है जो 6 जीबी रैम के साथ आता है। स्मार्टफोन 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। इसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के साथ भी बढ़ा सकते हैं।

मोटोरोला ने किया एक बड़ा धमाका, लेकर आया है दिल जीतने वाला फोन

फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो कंपनी का खुद का कलरओएस 11.1 है। फोन डुअल सिम है और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका मेन सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

Exit mobile version