ओप्पो ने अपनी रेनो5 सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Oppo Reno5 A लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए रेनो3 A का अपग्रेडेड वेरियंट है। कंपनी ने इस फोन को जापान में लॉन्च किया है और इसे वहां के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें कुछ ऐसे फीचर भी हैं, जो ओप्पो आमतौर पर दूसरे देशों में लॉन्च होने वाले अपने स्मार्टफोन्स में ऑफर नहीं करता। फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी जानकारी नहीं दी है। फिलहाल आइए जानते हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो रेनो5 A की फीचर और स्पेसिफिकेशन्सफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का LTPS LCD पैनल दिया गया है। डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। सिल्वर ब्लैक और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किए गए इस फोन में IP68 रेटिंग दी गई है, जो इसे डस्ट और वॉटरप्रूफ बनाती है।
यूपी में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में हुआ इजाफा, बढ़कर हुई 92.5 फीसदी
6जीबी के LPDDR4X रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दिया गया है।