Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

27 मई को दस्तक देगी Oppo की Reno6 सीरीज, जानिए फीचर्स

Oppo's Reno 6 Series will knock on May 27, know the features

Oppo's Reno 6 Series will knock on May 27, know the features

Oppo ने कन्फर्म कर दिया है कि वह अपनी Reno6 सीरीज को 27 मई को करने वाली है। कंपनी ने यह जानकारी एक वीबो पोस्ट के जरिए दी। ओप्पो रेनो6 सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन- रेनो6, रेनो6 प्रो और रेनो6 प्रो+ लॉन्च कर सकती है। तीनों स्मार्टफोन 5G नेटवर्क सपॉर्ट के साथ आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इन स्मार्टफोन्स में रियर क्वॉड कैमरा सेटअप, 65 वॉट फास्ट चार्जिंग और AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर ऑफर करने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल। तीनों स्मार्टफोन में मिलेगा 90Hz रिफ्रेश रेटरेनो6 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। सीरीज के वनीला यानी बेस वेरियंट की स्क्रीन 6.43 इंच की हो सकती है। वहीं, प्रो और प्रो+ वेरियंट में कंपनी 6.55 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। स्मार्टफोन्स पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन, इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर और पतले बेजल वाले होंगे।

32MP का सेल्फी कैमरा और 64MP तक का मेन कैमराफोटोग्रफी के लिए रेनो6 और रेनो6 प्रो में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 या 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, इस सीरीज के टॉप-एंड वेरियंट यानी रेनो6 प्रो+ में कंपनी 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा  के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर ऑफर कर सकती है। सेल्फी के लिए तीनों डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया जाएगा।

टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें : अवनीश अवस्थी

12जीबी तक की रैम और अलग-अलग प्रोसेसररेनो6 सीरीज के तीनों फोन में 12जीबी तक की रैम का और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी रेनो6 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900, रेनो6 प्रो में डाइमेंसिटी 1200 और रेनो6 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट ऑफर करने वाली है। बैटरी की बात करें तो बेस वेरियंट में 4300mAh और दोनों प्रो वेरियंट में 4500mAh की बैटरी मिलेगी। सभी हैंडसेट 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करते हैं। ओएस की जहां तक बात है कि कंपनी इन स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 ऑफर करने वाली है। रेनो6 सीरीज की शुरुआती कीमत 28 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।

 

Exit mobile version