Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विपक्षी गठबंधन ने कोई काम नहीं किया: नीतीश कुमार

Nitish Kumar

Nitish Kumar

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में शुक्रवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपनी पार्टी जेडीयू की ओर से प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी का समर्थन किया। साथ ही विपक्षी इंडिया गठबंधन पर हमलावर भी दिखाई दिए।

नीतीश कुमार ने कहा कि नरेन्द्र मोदी 10 साल से प्रधानमंत्री हैं और आगे भी बनने जा रहे है। पिछली दो सरकारों में बचे हुए कार्य वे इस काल में पूरा कर देंगे। जदयू सब दिन इनके साथ है और वे जो कहेंगे, हम करेंगे।

‘अगली बार आइएगा न, तो …’, नीतीश की इस बात पर मुस्करा उठे पीएम मोदी

नीतीश ने कहा कि अगली बार विपक्षी गठबंधन फिर हारेगा। यह गठबंधन बिना मतलब की बातें कर रहा हैं। इन्होंने कोई काम नहीं किया है। विपक्षी गठबंधन ने देश की कोई सेवा नहीं की है। मोदी ने देश की सेवा की है। फिर मौका मिला है। आगे विपक्ष के लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।

नीतीश (Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री के पैर छूने चाहे

उल्लेखनीय है कि नीतीश अपने भाषण के बाद अपनी सीट पर लौटे और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के पैर छूना चाहा लेकिन प्रधानमंत्री ने उनका हाथ पकड़ कर अभिवादन किया।

Exit mobile version