नई दिल्ली. सदन में विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों पर मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया. अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘विपक्षी दल के सांसदों की ओर से कभी स्पीकर पर तो कभी मंत्रियों पर कागज फेंका जा रहा है. अब तो प्रेस गैलरी में भी कागज फेंके जा रहे हैं. जबकि प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. कांग्रेस और टीएमसी सांसदों ने आज भी संसद को चलने नहीं देने की कोशिश की.’
बाढ़ से J&K और हिमाचल में 18 लोगों की मौत, उत्तराखंड में 80 गांवों का संपर्क टूटा
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, विपक्ष चर्चाओं से क्यों भाग रहा है? उन्होंने कहा कि विपक्ष इस तरह के आपत्तिजनक कामों में क्यों शामिल है? क्या विपक्ष के पास चर्चा के लिए पर्याप्त मुद्दे नहीं हैं? क्या विपक्ष दुनिया भर में भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है? हम इस तरह की हरकतों की कड़ी निंदा करते हैं.
‘जरा संभल कर जइयो लखनऊ’… किसान आंदोलन पर UP BJP के ट्वीट पर बवाल
वहीं केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने भी संसद की कार्यवाही नहीं चल पाने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से अपना घर संभल नहीं रहा. आज भी अधिकांश विपक्ष के लोग चाहते हैं कि संसद चले, वाद-विवाद और चर्चा होनी चाहिए. लेकिन कांग्रेस अपने नकारात्मक फैसलों को विपक्ष पर थोपकर विपक्ष की अन्य पार्टियों की सकारात्मक सोच को भी बंधक बनाना चाहती है