Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों के हित से विपक्ष का कोई लेना-देना नहीं : गिरिराज

giriraj singh

giriraj singh

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस, वामदल समेत पूरे विपक्ष पर किसान आंदोलन की आड़ में केवल राजनीति चमकाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि जिस तरह से ये दल कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, उससे साफ है कि कृषकों के हितों से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री सिंह ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस तरह कांग्रेस, वामपंथी और पूरा विपक्ष तीनों कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं, उससे साफ है कि किसानों के हितों से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

कोरोना की वजह से घटी परिवारों की बचत, नौकरी छूटने पर हुआ असर

उन्होंने कहा कि ये दल केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध और किसानों को गुमराह कर रहे हैं।

श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक 70 हजार करोड़ रुपये का धान किसानों से खरीदा है। इसमें 70 प्रतिशत धान की अधिप्राप्ति केवल पंजाब के किसानों से की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे में किसानों के बीच कोई भ्रम नही है बल्कि कांग्रेस किसानों के बीच भ्रम फैलाने में लगी है।

Exit mobile version