Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा सरकार की विकासपरक योजनाओं से विपक्ष बौखलाया हुआ है : योगी

सीएम योगी CM Yogi

सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया कि गोरखपुर आकाशवाणी केन्द्र से कार्यक्रमों का प्रसारण किसी भी दशा में बाधित नहीं होने दिया जायेगा और जल्द ही वहां उचित क्षमता का ट्रांसमीटर शीघ्र स्थापित किया जायेगा।

गोरखपुर आकाशवाणी केन्द्र के मीडियम वेब मोबाइल ट्रांसमीटर के शट डाउन होने की सूचना को गंभीरत से लेते हुये मुख्यमंत्री ने प्रसार भारती के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रसारण को बहाल करने के लिये जल्द उचित कदम उठायें जिसके बाद 21 नवम्बर से बाधित प्रसारण फिर से शुरू हो गया।

गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर निर्माणधीन पल का ढांचा गिरा, चार मजदूर घायल

श्री योगी ने मंगलवार को कहा कि कर्मचारियों और कलाकारों के हितों की रक्षा हर कीमत पर की जायेगी। उन्होने दोहराया कि मीडियम वेव मोबाइल ट्रासमीटर को जल्द ही बदला जायेगा। उन्होने कहा “ गोरखपुर का सांसद रहते हुये मैने हमेशा दूरदर्शन और आकाशवाणी के विस्तार की वकालत की। प्रसार संसाधनो से हम पड़ोसी देश नेपाल को अपने दृष्टिकोण के प्रति शिक्षित कर सकते है और उन्हे चीन के नापाक मंसूबों के प्रति चेता सकते हैं। ”

विपक्षी दलों पर इस मामले पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुये उन्होने कहा कि विपक्ष सरकार की विकासपरक योजनाओं से बौखलाया हुआ है और हताशा के दौर से गुजर रहा है। यही कारण है कि उसने झूठ का सहारा लेकर सरकार को बदनाम करने की ठान ली है।

Exit mobile version