Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों को लेकर विपक्ष तलाश रहा है जमीन : सतीश द्विवेदी

यूपी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया UP teacher recruitment process

यूपी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाक्टर सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को कि कृषि कानून को वापस लेने के लिये भारत बंद का राज्य में कोई असर नहीं है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष अपनी जमीन तलाश कर रहा है । ये विरोध किसानों का नहीं विपक्ष का है।

मगंलवार को कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। अपनी जमीन तलाश करने के लिए विपक्ष किसानों को आगे कर रही है। आज भारत बन्द का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ चल रही प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर जनता पूरी तरह भरोसा करती है।

किसान आंदोलन के समर्थन में 15 लाख बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 तक किसानों की आय निश्चित रूप से दोगुना हो जायेगी1 मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है । कांग्रेस के युवराज मजाक बने हुए है । कांग्रेस का जनाधार समाप्त होने के कागार पर हैं । युवराज सोशल मीडिया पर बोलते हैं।  उसी से समस्याओं का निदान करते हैं।

श्री द्विवेदी ने कहा कि इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली ऐसी सरकार है, जिसने समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर किसानों से अनाज खरीदा है। देश का किसान चाहे छोटा हो या बड़ा सभी लोगों को 6 हजार प्रति वर्ष दिया जा रहा है। किसानों का तो कोई मुद्दा ही नहीं है । प्रदर्शन विपक्ष का है। किसानों का धान सीधे खरीदा जा रहा है। उनके खातों मे सीधे भुगतान किया जा रहा है । तीन दिन में उनको भुगतान प्राप्त हो रहा है।

 

 

Exit mobile version