उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के अंबेहटा के नगर में आयोजित विवाह समारोह में पहुंचे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसानों के लिये सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं।
इस दौरान उन्होंने देशभर के विपक्षी दलों पर तंज करते हुए कहा कि किसानों को सिर्फ बरगलाया जा रहा है। उन्हें विपक्ष सिर्फ सत्ता सुख के लिए ही इस्तेमाल कर रहा है। किसानों को विपक्ष की मनसा को समझना होगा।
रविवार को अध्यापक दिलशाद अहमद के पुत्री के विवाह मे पहुंचे राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार) विनय रुहेला ने बताया कि किसानों को मात्र गुमराह किया जा रहा है। किसानों के लिये भाजपा सरकार के दरवाजे हमेशा खुले है। सबसे अधिक यदि किसानो को लाभ हुआ है तो वह भाजपा सरकार का कार्यकाल है।
लखनऊ समेत 12 जिले बनेंगे महिलाओं के सेफ सिटी, सीएम योगी करेंगे शुभारंभ
उन्होंने कहा कि मात्र तीस दिनों के अंदर गन्ने का बकाया पैसा किसानों के खाते में पहुंच जायेगा। इस दौरान चैयरपर्सन प्रतिनिध इनाम शाकिर, एडवोकेट अजय रुहेला, गुलजार कुरैशी, अनवर शफीक, डा. हामिद सलमानी, अब्दुल गफ्फार, फरमान कुरैशी, डा. मदन आदि मौजूद रहे।