Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विपक्ष को भाया कोरोना प्रबंधन का ‘योगी मॉडल’, जमकर की तारीफ

All party meeting

All party meeting

कोरोना संक्रमण और कोविड टीकाकरण को लेकर रविवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इस दौरान विपक्ष ने भी कोरोना प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की जमकर तारीफ की। बैठक में विपक्ष के नेताओं कुछ सुझाव भी दिये। सोमवार को मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल की बैठक में इन सुझावों पर मंत्रणा करेंगे।

कोरोना संक्रमण काल से निपटने और आपदा को अवसर में बदलने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ टाइम मैगजीन से लेकर हावार्ड यूनिवर्सिटी तक में हो रही है। हमेशा सरकार पर सवाल उठाने वाला विपक्ष भी आज मुख्यमंत्री योगी के प्रबंधन को देखकर खुद को रोक नहीं पाया। विपक्ष ने प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को तेजी से चलाने और कोरोना के रोकथाम को लेकर उठाए गए कदमों को लेकर सरकार की तारीफ की।

दरअसल, आज कोविड -19 के रोकथाम के लिए राजभवन में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विपक्ष की तरफ से नेताओं को बुलाया गया था। इस दौरान जब बैठक शुरु हुई तो कांग्रेस के प्रतिनिधि सुहेल अंसारी और बीएसपी के विधानमंडल दल के नेता लाल जी वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ की।

कुपोषण को जड़ से खत्म करने की ताकत रखता है कठिया ‘गेंहू’

कांग्रेस नेता सुहेल अंसारी ने कहा कि ‘सरकार ने जैसे पिछली वेव को सफलता पूर्वक कंट्रोल किया, वैसे ही सरकार इस बार भी काबू करने में सफलता पाएगी’। उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार के कोविड कंट्रोल को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने अपनी तरफ से कोरोना को लेकर कुछ सुझाव भी दिया है।

वहीं बीएसपी नेता लाल जी वर्मा ने सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि’ बहन मायावती लगातार ट्वीट करती रहती हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहती रहती हैं।‘ उन्होंने कोविड प्रबंधन को लेकर सरकार द्वारा दिए गए हर निर्देश का पालन व समर्थन करने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने सरकार के प्रयासों का जिक्र किया

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सभी प्रशासनिक अधिकारियों को जनता से संवाद स्थापित करने के लिए कहा गया है। साथ ही हर व्यक्ति घर से निकलते वक्त मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे इसको भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थानों से दुकानों व रेहड़ी वालों को हटाकर खुले स्थान में दुकान लगाने की व्यवस्था की जा रही है। यही नहीं पंचायत चुनाव के लिए भी सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के हर नागरिक के जीवन और जीविका को बचाने के लिए संकल्पित है।

यूपी में कोरोना का कहर, 24 घंटे में कोरोना के 15,353 नये मामले

बैठक के बाद राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे में जिस तरह से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम -11 बनाकर प्रबन्धन किया उससे न सिर्फ बेहतर नतीजे आये बल्कि कोरोना की रोकथाम में भी मदद मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए पहले ही योगी सरकार की पीठ थपथपा चुके हैं और अब तो विपक्ष भी उनके इन प्रयासों के लिए उनकी सराहना कर रहा है।

सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में विपक्ष के सुझावों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सर्वदलीय बैठक के सुझावों पर चर्चा होगी। विपक्ष ने आज की बैठक में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता, कोरोना की पर्याप्त जांच और मजदूरों को आर्थिक सहायता देने जैसे कई सुझाव बैठक के दौरान राज्य सरकार को दिये।

सर्वदलीय बैठक में प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version