Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विपक्षी दल किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं : रामशंकर

ramshankar katheria

ramshankar katheria

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया ने आज कहा कि जनाधार विहीन राजनैतिक दल किसानो को बरगला कर आंदोलन खडा कराये हुए है ।

इटावा मे पत्रकारो से वार्ता करते हुए उन्होने कहा कि सैनिको की जमीन कहे जाने वाले इटावा में सैनिक स्कूल खुलवाया जाएगा। इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

किसान आंदोलन के बारे में उन्होने कहा कि सरकार ने जो कृषि कानून बनाए हैं वे सभी किसानों के हित में हैं। इन कानूनों में एक लाइन में किसानों के हितों के विपरीत नहीं है। इसके बावजूद विपक्षी दल किसानों के कन्धे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं और किसान आंदोलन के नाम पर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंक रहे हैं।

आरएसएस नेता बोले- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सिर चढ़ा सत्ता का अहंकार

डा. कठेरिया ने कहा कि सरकार लगातार किसानों के हितों में काम कर रही है लेकिन विपक्षी दल किसानो को भ्रमित कर रहे हैं। इन बिलों में कोई कमी नही है। कृषि मंत्री ने पूछा कि बिलों काला बताने वाले यह बताएं कि इनमें काला क्या है। विपक्ष किसानों को भ्रमित कर रहा है। उन्होने कहा कि सरकार ने सैनिक स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया है। वे प्रयास कर रहे हैं कि इटावा लोकसभा क्षेत्र में इटावा के औरैया में सैनिक स्कूल खुल जाए। इससे बच्चों को और अभिभावकों को सुविधा होगी। इटावा में सैनिक स्कूल खोले जाने के लिए वे पत्राचार कर रहे हैं। उनका पूरा प्रयास है। इसके साथ ही पचनदा के लिए भी तेजी से कार्य कराया जाएगा और इसका लाभ इटावा को भी मिलेगा।

रामशंकर कठेरिया ने कहा कि रामनगर फाटक पर ओवरब्रिज जल्दी बनेगा। कोरोना के चलते इस कार्य में कुछ बिलम्ब हुआ है लेकिन कामकाज जारी है। रामनगर फाटक पर ओवरब्रिज जल्द बनेगा। इसके साथ ही पचनद का कार्य भी तेजी से कराया जाएगा। उन्होने कहा कि कोरोना के बाद अब सभी कार्य तेज गति से किए जाएंगे।

इस मौके पर भरथना विधायक सावित्री कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, महामंत्री प्रशांत राव चैबे व अन्नू गुप्ता, सुबोध तिवारी, श्रीभगवान पोरवाल, प्रिंस गुप्ता, अमित तिवारी मौजूद थे ।

Exit mobile version