Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

70 साल से विपक्षी दल किसानों का शोषण करते रहे हैं : सुनील सोरेन

सुनील सोरेन

सुनील सोरेन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद सुनील सोरेन ने कृषि विधेयक के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष किसानों के व्यापक हित में बनाए गए कानून को लेकर किसानों को दिग्भ्रमित कर रहा है।

श्री सोरेन गुरुवार को यहां कहा कि पिछले 70 साल से कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल किसानों के साथ अन्याय और शोषण करते रहे हैं। श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा नीत सरकार किसानों को आजादी दिलाने के उद्देश्य से ऐतिहासिक कदम उठाया है, जिसे विपक्ष नहीं पचा पा रहा है।

भारत और अन्य गरीब देशों के लिए तैयार होगी 200 करोड़ डोज

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने पहले कार्यकाल से किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध रही है और किसानों को लुभाने वाली घोषणाओं के बजाय कृषि क्षेत्र को समृद्ध और किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है।

सांसद ने दावा किया कि केन्द्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य और संकल्प को धरातल पर उतारने की दिशा में अनेक कदम उठाए हैं। हाल में संसद में पारित कृषि सुधार विधेयकों से 70 साल बाद देश के अन्नदाताओं किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इसके साथ ही उन्हें अपनी उपज को इच्छनुसार मूल्य पर कहीं भी बेचने की आजादी मिलेगी।

Exit mobile version