Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस-सपा-बसपा समेत विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं : इस्लाम

सैय्यद जफर इस्लाम Syed Zafar Islam

सैय्यद जफर इस्लाम

कृषि विधेयक को लेकर विपक्ष पर किसानो का भड़काने का आरोप लगाते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डा. सैय्यद जफर इस्लाम ने गुरूवार को कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी है और सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम कर रही है।

डा इस्लाम ने गुरूवार को पत्रकारो से कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग केन्द्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से लाभान्वित हुए है। केन्द्र एवं राज्य की जनहित योजनाओं को बिना भेदभाव के गरीबाे, दलितों, पिछडों, वंचितों सहित समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया जा रहा है।

उन्होने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों ने किसानों को भ्रम व झूठ में उलझाने का प्रयास किया लेकिन भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है इसीलिए केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित में कृषि विधेयकों का लाने का काम किया है ताकि किसान को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके।

राज्य में दंगा कराने की साजिश करने वाले केरल चले गये : योगी

भाजपा नेता ने कहा कि किसानों की एक इंच जमीन भी कोई नहीं ले सकता, विपक्षी दल किसानों को भटकाने की कोशिशे कर रहे है लेकिन वे किसानों के हित में भाजपा सरकार द्वारा उठाये गए कदमों को रोक नहीं सकते। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडी में उनकी उपज की अच्छी कीमत देने का काम भाजपा की सरकार लगातार कर रही है।

प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस-सपा-बसपा समेत विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं, वह कहते हैं सरकार एमएसपी समाप्त कर देगी जबकि ऐसा नहीं है। कांग्रेस झूठ बोलकर किसानों को भ्रमित कर रही है। किसानों की जमीन हड़पने और एमएसपी नहीं मिलने और मंडियों को समाप्त करने को लेकर झूठ बोलकर गुमराह किया जा रहा है लेकिन भाजपा सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और हम विपक्षी दलों की साजिशों को उजागर करने के लिए लगातार किसानों के बीच पहुंचकर उनको जागरूक करने का काम कर रहे है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा-बसपा ने हमेशा से परिवारवाद को बढ़ावा दिया हैं। इन दलो को अपने परिवार के विकास के अलावा कुछ नहीं सूझता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी खोयी हुई जमींन जो कि उत्तर प्रदेश में सूख चुकी है। उस राजनीतिक जमींन को अराजकता, झूठ, षडयंत्र का सहारा लेकर वापस हथियाना चाहती है।

Exit mobile version