नैनीताल| उत्तराखंड में गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा नहीं कराये जाने के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है और इस मामले में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से हस्तक्षेप करने की मांग की गयी है।
सब इंस्पेक्टर, सर्जेंट और एसीपी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
पिथौरागढ़ के जिला पंचायत सदस्य जगत सिंह मतोलिया ने महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि देश के नामचीन विश्वविद्यालय की ओर से आगामी वर्ष 2०2०-21 के लिये प्रवेश परीक्षायें आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया है। विवि ने मैरिट को आधार बनाकर प्रवेश देने का निर्णय लिया है।
पत्र में आगे कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट आदेश पर हाल ही में अखिल भारतीय स्तर की मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षाएं संचालित की गयी हैं। इन परीक्षाओं में लाखों छात्र परीक्षा में भाग लेते हैं लेकिन मात्र कुछ हजारों में परीक्षा आयोजित करने वाला विवि कोविड का बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। उन्होंने इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी से जवाब पेश करने का दिया आदेश
उन्होंने कहा कि यह सालभर से प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ भेदभाव है। उनके हितों पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि विवि यदि अपना हठधर्मिता वाला रवैया नहीं छोड़ता है तो उन्हें अदालत का रास्ता अपनाना पड़ेगा।