Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विपक्ष प्रदेश की शान्ति व कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा : स्वतंत्र देव

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि परिश्रमी कार्यकर्ताओं और मोदी एवं योगी सरकार की गांव, गरीब, किसान की खुशहाली की नीति उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत का आधार होगी।

बुलन्दशहर सदर विधानसभा के चुनाव प्रचार का शुभारम्भ करते हुये श्री सिंह ने कहा कि विपक्ष वंशवाद, जातिवाद व तुष्टिकरण की राजनीति के चंगुल से बाहर नहीं निकल पा रहा है जबकि प्रदेश की जनता ने भाजपा की सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति को बार-बार अपनी स्वीकृति दी है।

NTA कल जारी करेगा नीट रिजल्ट, इस वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक

उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रदेश की शान्ति व कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की बार-बार कोशिश कर रहा है, लेकिन भाजपा सरकार में विपक्ष के मंसूबे पूरे नहीं हो पाएगें।

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने बुलन्दशहर सदर विधानसभा के ग्राम कुदैना में आयोजित ग्राम चैपाल में किसानों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत सात दशकों से उपेक्षित किसानों की आय डेढ़ गुनी करने की प्रतिबद्धता के साथ कार्य प्रारम्भ किया।

बलिया : कोटा आवंटन को लेकर युवक की हत्या, सीएम योगी बोले-दोषियों के खिलाफ हो सख्‍त कार्रवाई

मोदी सरकार ने एमएसपी में वृद्धि, स्वाइल हेल्थकार्ड, किसान सम्मान निधि जैसे निर्णयों से किसान की खुशहाली के लिए कार्ययोजना को धरातल पर उतारा वहीं प्रदेश भाजपा सरकार ने फसल की खरीद सुनिश्चित कर किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाया।

Exit mobile version