Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केरल विधानसभा सत्र का विपक्ष ने किया वॉकआउट, मुख्यमंत्री कुर्सी छोड़ें

केरल विधानसभा सत्र Kerala assembly session

केरल विधानसभा सत्र

नई दिल्ली। केरल विधानसभा का शुक्रवार को सत्र बुलाया गया है। इस दौरान विपक्षी दल के सदस्यों ने राज्यपाल के संबोधन का बहिष्कार करते हुए जमकर हंगामा किया। बता दें कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने यह विरोध प्रदर्शन किया है। विपक्षी दलों ने राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इस्तीफे की मांग की है। विपक्षी पार्टी ने सत्ताधारी दल वाम सरकार से पद छोड़ने की मांग कर रहा है ।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने संबोधन के दौरान कहा कि वह अपना संवैधानिक कर्तव्य निभा रहे है।ं उन्हें उम्मीद है इसमें कोई बाधा नहीं बनेगा, लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ ने संबोधन के बीच में विधानसभा से वॉकआउट करते हुए भाषण का बहिष्कार किया।

बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

विपक्षी पार्टी मुख्यमंत्री पी विजयन के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है। बता दें कि इससे पहले सोना तस्करी मामले में विधानसभा स्पीकर पी श्रीरामकृष्णन के सहायक निजी सचिव के अय्यप्पन से कस्टम विभाग की पूछताछ को लेकर टकराव की स्थिति बनी थी।

श्रीरामकृष्णन ने विधानसभा कार्यविधि के नियमों का हवाला देते हुए कहा था कि विधानसभा परिसर में किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए उनकी पूर्व अनुमति लेनी जरूरी है। इसके अलावा केरल विधानसभा में नए कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया था। केरल सरकार की ओर से लाए गए इन कानूनों को पूरी तरह के उद्योगपतियों के हक में बताया जा रहा है।

Exit mobile version