Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दंगाफसाद करवा कर विपक्ष जाति धर्म के नाम पर रोटी सेंकना चाहता है : सिद्धार्थ

Siddharth Nath

Siddharth Nath

उत्तर प्रदेश सरकार के खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि हाथरस काण्ड पर कांग्रेस कुचक्र रचना चाहती है लेकिन अपने मंसूबे में सफल नहीं होगी।

श्री सिंह ने प्रयागराज प्रवास के दौरान बुधवार को अपने चाचा स्वर्गीय चौधरी अमरनाथ सिंह के 10वां कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद कहा कि हाथरस कांड पर जो खुलासा है उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस बहुत बड़ा षड्यंत्र रचना चाहती थी। नेशनल चैनल के माध्यम से खुलासा हुआ कि कांग्रेस का एक स्थानीय दलित मजबूर नेता किस प्रकार से षड्यंत्र रच कर स्वयं कह रहा है कि हम खून की नदियां बहा देंगे।

कौशांबी में पत्रकार को बदमाशों ने गोली मारी, हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस्लामिक संगठन, पीएफआई- सीएफआई के माध्यम से सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश में माहौल बिगाड़ना चाहती हैं। इंटेलिजेंस पुलिस ने सही समय पर इसका पर्दाफास किया, अब कार्रवाई हो रही है।

हाथरस कांड में 50 करोड़ रूपये पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा अब स्थिति साफ हो गयी है कि देश में षड्यंत्र को पल्लवित करने के लिए कांग्रेस के लोग इस्लामिक संगठन, पीएफआई, सीएफआई आदि इंटरनेशनल संगठनों की भूमिक रही है। मुख्य आरोपी से प्रियंका बाड्रा का क्या सम्बध है। इस मामले अभी तक राहुल गांधी और प्रियंका बाड्रा ने इंसाफ के नाम चुप्पी साधे बैठे हैं। उनकी राजनीतिक षड्यंत्र, माहौल खराब करने के माध्यम, जातिवादी माध्यम से विपक्ष के षड्यंत्र का अब खुलासा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष हाथरस के अंदर दंगाफसाद कराना चाहते थे ताकि जाति धर्म के नाम पर रोटी सेकी जा सके।

आज़म खान की पत्नी और बेटे को मिली जमानत, फिर नहीं मिलेगी बेल, ये है वजह

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा का एजेंडा सिर्फ विकास है। प्रदेश में बढ़ते विकास से विपक्ष घबराया है। उत्तर प्रदेश सरकार के मनोबल को तोड़ने के लिए कांग्रेस समर्थक तमाम संगठनों का इस्तेमाल कर और वेबसाइट बनाकर प्रदेश में माहौल और सौहार्द्र बिगाड़ने की योजना थी। जांच होगी, जो भी दोषी होंगे उसे सजा मिलेगी। कानून अपना काम करेगा।

इस अवसर कमलेश कुमार महामंत्री देवेश सिंह, पवन श्रीवास्तव, रामजी शुक्ला, चंद्रभूषण सिंह पटेल, महिपत सिंह, पवन मिश्र, अजय राय, राजेश सिंह पटेल, गौरव गुप्ता, दीना नाथ कुशवाहा, संजय कुशवाहा, ज्ञान बाबू केसरवानी, कौशकी सिंह, संजय श्रीवास्त एवं दिनेश तिवारी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version