Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उरई: कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सरेआम लड़कियों ने चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

उरई कांग्रेस जिलाध्यक्ष को लड़कियों ने चप्पलों से पीटा Girls beaten up by Orai Congress District President with slippers

उरई कांग्रेस जिलाध्यक्ष को लड़कियों ने चप्पलों से पीटा

उरई। उरई कांग्रेस जिलाध्यक्ष को रंगीन मिजाजी आज भारी पड़ गई। उरई रेलवे स्टेशन के ठीक सामने रविवार दोपहर को दो युवतियों ने सरेआम कांग्रेसी जिलाध्यक्ष को चप्पल व जूतों से पीट दिया है।

अपनी हरकत के लिए  कांग्रेसी जिलाध्यक्ष हाथ पैर जोड़कर युवतियों से माफी मांगते रहे ,लेकिन परेशान युवतियों ने पिटाई कर उन सवार रंगीन मिजाजी का भूत उतार दिया। युवतियों ने सरेआम पिटाई की वजह के बारे में बताया कि काफी समय से कांग्रेसी जिलाध्यक्ष मोबाइल पर उनको परेशान कर रहे थे। साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर धमकी दे रहे थे।

रविवार दोपहर को शहर की दो युवतियों ने कांग्रेसी जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को झांसा देकर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने मिलने के लिए बुलाया। इसके कांग्रेसी जिलाध्यक्ष के आते ही दोनों ने उन पर चप्पल व जूते से बौछार कर दी । सरेआम कांग्रेसी जिलाध्यक्ष हो रही पिटाई से वहां हड़कंप मच गया, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने की जुर्रत न की।

रिलायंस के लिए नया ग्रोथ इंजन साबित हो रही है जियो

खुद जिलाध्यक्ष युवतियों के हाथ पैर पकड़ कर माफी मांगते रहे पर दोनों ने उनको न छोड़ा। युवतियों ने बताया कि पिछले काफी समय से अनुज मिश्रा उनको मोबाइल पर परेशान कर रहे हैं थे। अश्लील बातों के साथ-साथ उनको अकेले में मिलने के लिए बुलाते थे। उन लोगों ने कई दफा पुलिस में जाने की बात कही तो अनुज मिश्रा पुलिस का खास होने का बताकर उनको डराते धमकाते थे। जिस वजह से दोनों ने इस मामले से निजात पाने के लिए अनुज मिश्रा को मिलने के बहाने रेलवे स्टेशन के सामने बुलाया और फिर उनको सरेआम पीट दिया।

Exit mobile version