मुंबई| महाराष्ट्र सरकार ने 9वीं और 11वीं क्लास में फेल स्टूडेंट्स को एक और मौका देने का फैसला किया है। सरकार ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि इन स्टूडेंट्स का ओरल एग्जाम 7 अगस्त को कराया जाए। इस सिलसिले में एक गर्वमेंट प्रस्ताव सोमवार को जारी किया गया।
ठाणे महानगरपालिका में नर्स समेत 2995 पदों पर भर्तियां
इसमें बताया गया है कि कोविड-19 महामारी के कारण अब ऐसे स्टूडेंट्स की दोबारा परीक्षा कराना संभव नहीं है। इसमें बताया गया है कि स्टूडेंट्स की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए या स्कूल में ओरल परीक्षा कराई जाएगी। जो स्टूडेंट्स ओरल एग्जाम में पास हो जाएंगे, उन्हें 10वीं और 12वीं क्लास में बैठने का मौका दिया जाएगा।
सीबीएसई 12वीं में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों ने केजरीवाल से की मुलाकात
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया था कि कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। छात्रों को इंटरनल अंकों के आधार पर अगली कक्षाओं में पास किया जाएगा। इसी के साथ कक्षा 10वीं की भूगोल परीक्षा को भी रद्द किया गया था।