लखनऊ। भारत में मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने जहां कई राज्यों में कहर बरपा रखा है। तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में दो दिन भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
दो दिन इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार और सोमवार को उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत आपदा राहत अथॉरिटी को बारिश के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी अप्रिय घटना के लिए सतर्क रखा जाता है।
11 पाकिस्तानी शरणार्थियों के खेत में मिले शव, पुलिस खेमे में मचा हड़कंप
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून 10 अगस्त को महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में एक्टिव हो जाएगा और अगले सात दिनों वह वहां बना रहेगा। इसके पहले भी मुंबई और उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान आया था। रेल लाइन पर बारिश का पानी भरने से ट्रेनें ठप्प हो गयी थी। यातायात व्यवस्था बाधित होने के चलते कई कार्यालयों को बंद कर दिया गया था।
तेज हवाएं के साथ भारी बारिश से हो सकती है समस्या
इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में भी रेज बारिश की संभावना है। यहां से पानी वाले बादल गुजरेंगे। इस अवधि के दौरान अरब सागर से दक्षिण की ओर तेज हवाएं और बंगाल की खाड़ी से तेज हवाएं हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और पश्चिम यूपी पहुंचेंगी।