पुलिस कमिश्नरेट भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके तहत बुधवार को भूमाफिया दिलीप सिंह की अवैध सम्पत्ति, जिसकी कीमत करीब 48.22 करोड़ है, को कुर्क करने का आदेश पुलिस कमिश्रनर ने दिया है। इसके अलावा उसके भतीजे प्रवीण की भी सम्पत्ति कुर्क की जायेगी।
गाजीपुर पुलिस के मुताबिक, दिलीप सिंह की अवैध सम्पत्ति जिसमें कार, जमीने, दो पहिया वाहन समेत विभिन्न खातों की जमा राशि करीब 48 करोड़ 22 लाख रुपये को कुर्क करने का आदेश पुलिस कमिश्नर की ओर से हुआ है।
जांच में यह जानकारी मिली है कि आरोपित दिलीप सिंह मूलरूप से आज से करीब 35 साल पहले उत्तराखंड से लखनऊ आया था। यहां पर वह सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी करने लगा, जिससे बमुश्किल उसके परिवार का जीवन यापन होता था। जब उसका नौकरी में मन नहीं लगा तो वह जमीनों की क्रय और विक्रय में लग गया।
पुलिस के निरीक्षक स्तर तक के कर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में 25 फीसदी की वृद्धि
धीरे-धीरे वह इस काम में आगे बढ़ गया और कुटरचित दस्तावेज धोखाधड़ी से तैयार कर लोगों को गुमराह करके बेचना, कब्जा न देने जैसा कार्य शुरू कर दिया। इसके लिए उसने अपना गिरोह भी बना लिया।
धमकाने और गिरोह के जरिये उसने करोड़ों की अवैध सम्पत्ति बना ली, जिसे पुलिस द्वारा कुर्क करने का आदेश हुआ है।