कानपुर देहात। विधानसभा चुनाव (UP Election) सम्पन्न होते ही मतगणना (counting of votes) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए मतगणना के दिन की सभी तैयारियों की जानकारी दी गई।
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेश जारी किया गया कि किसी भी प्रकार की गंभीर गड़बड़ी करने वालों पर गोली मार दिया जाए।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद 10 मार्च को होने वाले मतगणना के लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। कानपुर देहात जिलाधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारी की जानकारी पत्रकारों को प्रेस कांफ्रेंस करके मंगलवार को दी।
UP Election: मतगणना स्थल पर सपा तैनात करेगी दो-दो वकील
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नही होगी। 100 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार का कोई भी आम जन के लिए आवागमन नहीं होगा।
इसी दौरान प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद जिले के एसपी स्वप्रिल ममंगाई ने पत्रकारों को बताया कि मतगणना के समय मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था किसी प्रकार की गड़बड़ी या दूसरे जिले में भ्रामक खबर फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये है।
विधानसभा चुनाव में इस तरह का आदेश पहली बार उत्तर प्रदेश में दिया जब गड़बड़ी करने वालो को मौके पर देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए है।