Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्टाइलिश ब्लाउज ऑनलाइन ऑर्डर करना नहीं पड़ेगा महंगा!

blouse buying tips

blouse buying tips

लाइफ़स्टाइल डेस्क। कई बार ऐसा होता है कि हम सिंपल साड़ी के साथ कोई स्टाइलिश ब्लाउज पहनकर अपने लुक में चार-चांद लगाना चाहते हैं। शादियों के मौसम में तो हर कोई परफेक्ट लुक चाहता है। ऐसे में अक्सर हमें शॉपिंग करने के लिए ज्यादा टाइम नहीं मिल पाता और हम ऑनलाइन शॉपिग को बेस्ट ऑप्शन मानकर चलते है, अगर आप भी ब्लाउज की ऑनलाइन शॉपिग करने जा रही है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा-

ज्यादातर महिलाएं मनपसंद कलर का ब्लाउज मिलते ही उसे ऑर्डर कर देती हैं, जो सजी नहीं होता। ऐसे में जब ब्लाऊज हाथ में आता है, तो कपड़ा काफी हल्की क्वालिटी का लगता है। आप खुद को ठगा हुआ महसूस न करें, इसलिए बहुत जरुरी है कि फैब्रिक की जानकारी ले लें।

ऐसा जरूरी नहीं कि हर एक वेबसाइट का साइज चार्ट एक जैसा हो। हर एक ब्रांड का अपना अलग साइज चार्ट होता है,  तो अनुमान के आधार पर ऑर्डर कर पछताने और रिटर्न करने के चक्कर से बचने के लिए बेहतर होगा कि पूरी तरह जांच-परख कर ऑर्डर करें।

प्रोडक्ट्स की खूबसूरती देखकर खरीदने पर फिर से उसमें अलग से स्टिचिंग के पैसे लगाने पड़ेंगे। बेहतर होगा कि पहले आप अपनी सही नाप पता कर लें फिर ऑनलाइन ऑर्डर करें।

ब्लाउज ही नहीं, किसी भी चीज की ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले वेबसाइट पर मौजूद उसके रिव्यूज पढ़ लेना जरूरी है। इससे डिसीजन लेना आसान हो जाता है कि प्रोडक्ट खरीदना है या नहीं। रिव्यूज को आप वेबसाइट्स के अलावा उसके फेसबुक पेज और दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी देख सकते हैं।

Exit mobile version