Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झील बचाओ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन Organizing tree plantation program

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। झील बचाओ अभियान के प्रयासों के तहत मालवीय नगर वार्ड में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।झील बचाओ अभियान के संरक्षक गनेश कन्नौजिया व संयोजक गौरव वाजपेयी व वन विभाग के संयुक्त प्रयास से मालवीय नगर वार्ड के पीटीसी कंपनी, श्रम विहार नगर, करेहटा काली मंदिर, मलवीयपल्ली समेत मोती झील कॉलोनी में भी वृक्षारोपण किया गया ।

जमुना झील और मोतीझील को बचाने की लड़ाई हुई तेज

वृक्षारोपण के दौरान लगाए गए 151 पौधे इनमें नीम, पाकर, बरगद ,पीपल समेत कई फूलदार पौधों की भी लगाया गया । इस पौधारोपण कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें शरद तिवारी अमन त्रिपाठी आयुष सिंह जितेंद्र गांधी, सलीम खान, नीरज सिंह, सुमित अग्रवाल, सोहेल सलमानी, शिवेंद्र मेहरोत्रा, मधु बाजपेई, नेहा दिक्षित, अल्का यादव, ममता श्रीवास्तव, उषा मेहरोत्रा समेत तमाम पुरुष व महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस पौधरोपण कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने अपने क्षेत्र को हरा भरा रखने का संकल्प भी लिया।

Exit mobile version