टीवी शोज ( TV shows ) दर्शकों के जीवन के एक अहम हिस्सा सा बन जाते हैं। हालांकि दर्शकों के पास ढेर सारे ऑप्शन होने की वजह से बोर होते ही वो दूसरे शो को पकड़ लेते हैं। ऐसे में मेकर्स भी इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि शोज में ट्विस्ट बने रहें। ऐसे में हर हफ्ते ऑरमैक्स की मोस्ट लाइक्ड शोज ( TV shows ) की लिस्ट से पता लगता है कि दर्शक ने किन शोज को ज्यादा पसंद किया है।
7 से 13 जनवरी की लिस्ट आई सामने
ऑरमैक्स की मोस्ट लाइक्ड टीवी शोज ( TV shows ) की लिस्ट सामने आ गई है। ये लिस्ट 7 से 13 जनवरी के बीच की है और पता लग गया है कि दर्शकों ने इस हफ्ते कौनसे शो को सबसे ज्यादा प्यार दिया है। लिस्ट में पहले नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है, जबकि आखिरी नंबर पर कुंडली भाग्य है।
नीचे देखें ऑडियंस एंगेजमेंट रेटिंग के साथ पूरी लिस्ट….
तारक मेहता का उल्टा चश्मा: 73 ऑडियंस एंगेजमेंट रेटिंग
ये रिश्ता क्या कहलाता है: 69 ऑडियंस एंगेजमेंट रेटिंग
अनुपमा: 68 ऑडियंस एंगेजमेंट रेटिंग
द कपिल शर्मा शो: 67 ऑडियंस एंगेजमेंट रेटिंग
बिग बॉस 16: 65 ऑडियंस एंगेजमेंट रेटिंग
सा रे गा मा पा लिल चैंप्स: 63 ऑडियंस एंगेजमेंट रेटिंग
दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला का निधन, 118 साल में ली अंतिम सांस
इंडियन आइडल 13: 62 ऑडियंस एंगेजमेंट रेटिंग
गुम है किसी के प्यार में: 60 ऑडियंस एंगेजमेंट रेटिंग
कुमकुम भाग्य:60 ऑडियंस एंगेजमेंट रेटिंग
कुंडली भाग्य:58 ऑडियंस एंगेजमेंट रेटिंग