ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Odisha Sub Ordinate Staff Selection Commission, OSSSC) ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत 7 मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के अंतर्गत फार्मेसिस्ट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।
फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 7 जनवरी 2021 से शुरू होने हो गयी है। इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी तक अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते हैं।
इस पद के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2021 है। रिक्रूटमेंट ओडिशा फार्मेसिस्ट सर्विस के तहत किया जा रहा है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – osssc.gov.in – के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Bihar D.EI.Ed ने जारी की मेरिट लिस्ट, यहां देखें अपना नाम
शैक्षणिक योग्यता
कैंडीडेट्स को 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और एआईसीटीई एवं ओडिशा फार्मेसी बोर्ड से किसी मान्यता प्राप्त संस्थान फार्मेसी में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, इन उम्मीदवारों को फार्मेसी काउंसिल से रजिस्टर्ड होना चाहिए एवं विज्ञापन की तिथि तक वैध रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु विज्ञापन की तिथि को 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सेलेक्शन प्रोसेस
कैंडीडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. ये परीक्षा दो घंटों की होगी जिसमें फार्मेसी सिलेबस, प्रैक्टिकल स्किल एचएससी तक की गणित और अंग्रेजी से संबंधित कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट भी लिए जाएंगे।