Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धोनी सहित अन्य खिलाड़ी ऊएई के लिए रवाना हुए, सोशलमीडिया पर शेयर की तस्वीर

MS Dhoni with CSK Team

धोनी सहित अन्य खिलाड़ी ऊएई के लिए रवाना हुए

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी सहित चेन्नई सुपर किंग्स के अन्य खिलाड़ी चेन्नई हवाई अड्डे से ऊएई के लिए रवाना हो गए। सीएसके ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी हाथों में बैग लिए नजर आ रहे हैं। खिलाड़ियों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मानव तस्करी पर आधारित वेबसीरीज, कमजोर दिल वाले दूर रहे

न्यूज एंजेसी एएनआई ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर टीम के एयरपोर्ट पहुंचने का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी मास्क पहने नजर आ रहे हैं। बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक ऊएई में होगा। क्रिकेट फैन्स आईपीएल के शुरू होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल का आयोजन पहले 29 मार्च से किया जाना था लेकिन कोरोनावायरस के चलते इसे टाल दिया गया था।

पीलीभीत में 11 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने बार्डर सील कर शुरू की चेकिंग

सभी टीमों को यूएई पहुंचने पर दो हफ्तों के लिए क्वारंटीन रहना होगा और इस दौरान 6 दिन के भीतर सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के 3 कोरोना टेस्ट किए जाएंगे, जिसके बाद ही बायो सिक्योर बबल में उन्हें जाने और ट्रेनिंग शुरू करने दी जाएगी।

Exit mobile version