इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी सहित चेन्नई सुपर किंग्स के अन्य खिलाड़ी चेन्नई हवाई अड्डे से ऊएई के लिए रवाना हो गए। सीएसके ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी हाथों में बैग लिए नजर आ रहे हैं। खिलाड़ियों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मानव तस्करी पर आधारित वेबसीरीज, कमजोर दिल वाले दूर रहे
#WATCH तमिलनाडु : महेंद्र सिंह धोनी सहित चेन्नई सुपर किंग्स के अन्य खिलाड़ी #IPL 2020 के लिए चेन्नई हवाई अड्डे से UAE के लिए रवाना होते हुए।#IPL 19 सितंबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक UAE में होगा। pic.twitter.com/wBBcB6PuRM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2020
न्यूज एंजेसी एएनआई ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर टीम के एयरपोर्ट पहुंचने का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी मास्क पहने नजर आ रहे हैं। बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक ऊएई में होगा। क्रिकेट फैन्स आईपीएल के शुरू होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल का आयोजन पहले 29 मार्च से किया जाना था लेकिन कोरोनावायरस के चलते इसे टाल दिया गया था।
पीलीभीत में 11 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने बार्डर सील कर शुरू की चेकिंग
सभी टीमों को यूएई पहुंचने पर दो हफ्तों के लिए क्वारंटीन रहना होगा और इस दौरान 6 दिन के भीतर सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के 3 कोरोना टेस्ट किए जाएंगे, जिसके बाद ही बायो सिक्योर बबल में उन्हें जाने और ट्रेनिंग शुरू करने दी जाएगी।