मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कब (OTT) पर कदम रखेंगे इस सवाल का जवाब फैंस पिछले कई सालों से मांग रहे थे। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अब से एक साल पहले अपने (OTT) डेब्यू का एक टीजर वीडियो भी शेयर किया था लेकिन अब वो वक्त आ गया है जब किंग खान इस बारे में फाइनल अनाउंसमेंट करेंगे। मंगलवार को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह Thumbd Up दिखाते नजर आ रहे हैं और उनके इस पोस्टर पर लिखा है- SRK+
शाहरुख खान के हमशक्ल ने पूरी की ‘पठान’ की शूटिंग, जानें पूरा मामला
मालूम हो कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अपने डेब्यू को लेकर कुछ टीजर वीडियो शेयर किए थे और माना जा रहा था कि वह जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। हालांकि फिर आर्यन खान ने ड्रग्स केस में फंसने के चलते इस पूरे प्रोजेक्ट को पोस्टपोन कर दिया गया। अब शाहरुख खान(Shahrukh Khan) ने इस पोस्ट के साथ फैंस को फिर से टीज किया है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने लिखा- कुछ कुछ होने वाला है,(OTT)की दुनिया में।
शाहरुख खान का बेटा आर्यन सहित तीन गिरफ्तार
शाहरुख खान(Shahrukh Khan) ने जैसे ही इस पोस्ट को शेयर किया उसके कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर ढेरों लाइक्स आ गए। फैंस शाहरुख खान(Shahrukh Khan)के (OTT)डेब्यू के बारे में और ज्यादा जानने के लिए बेताब हैं। ये खबर उस वक्त आई है जब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान द्वारा डेब्यू करने की खबरें लगातार जोरों पर हैं। बता दें कि किंग खान के बेटे आर्यन बतौर राइटर किसी वेब सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर फैन ने शाहरुख खान से पूछा एक मजेदार सवाल, जानिए क्या
कहा जा रहा है कि किंग खान अपने बेटे का डेब्यू अपने ही किसी प्रोजेक्ट के जरिए करवा सकते हैं। अभी तक अजय देवगन, शाहिद कपूर, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित (OTT)पर कदम रख चुके हैं और अब किंग खान भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रहे हैं। हालांकि क्या ये कोई फिल्म होगी या फिर कोई वेब सीरीज? इस सवाल का जवाब भी SRK जल्द ही अपने फैंस को देंगे।